बिजली के चपेट में आने से एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
MUZAFFARPUR: SAKRA-एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत दो गंभीर रूपसे घायल सकरा थाना क्षेत्र के बाजी दोनमा निवासी मृतक मुकेश कुमार है जो अपने ससुराल सरमस्तपुर आए हुए थे
शाह के दमाद बताए जा रहे हैं जो बारिश से बचाव के लिये छत पर करंट चढ़ाने के दौरान हाईवोल्टेज केबल में संपर्क होने के वजह से झटका लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं
और एक घटनास्थल पर मौत हो गई है और गंभीर घायलो को आनन फानन में सकरा रेफरल अस्पताल मे भर्ती किया गया है, मृतक की गर्भवती पत्नी की हालत देखकर लोगों का कलेजा फट जा रहा है सकरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।