मुजफ्फरपुर में अब सप्ताह में दो दिन रहेगा ‘लॉकडाउन’, DM ने जारी किया आदेश..
मुजफ्फरपुर| जिले में कोरोना के बढ़ते ख’तरे को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगाने का बड़ा फैसला लिया गया है. भागलपुर में 5 दिनों और राजधानी पटना में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर में भी लॉकडाउन लागू करने का यह बड़ा निर्णय लिया गया है.आज जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता मे जिले के समस्त प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ अभी एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें जिलाधकारी द्वारा ये निम्न निर्णय लिये गए।
मुजफ्फरपुर में हफ्ते में दो दिन (शनिवार और रविवार) सम्पूर्ण व्यावसायिक गतिविधियों की बंदी की घोषणा की गई है. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में हफ्ते में दो दिन (शनिवार और रविवार) के लिए मुजफ्फरपुर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
बैठक में जिलाधकारी द्वारा लिये गए ये निम्न निर्णय
1. ज़िले में समस्त व्यापारिक गतिविधियों को प्रातः 10 से 5 बजे तक ही होगी। (कल दिनाक 10/07/2020 से लागू)
2. जिले में शनिवार और रविवार सम्पूर्ण व्यावसायिक गतिविधियों की बंदी की घोषणा की जाती है।
3. जिले के किसी भी प्रतिष्ठान में मालिक, कर्मचारियों या ग्राहक मास्क का उपयोग नही करते हुए या शारीरिक दूरी का पालन नही करते पाये जायेंगे तो उनपर महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी एवं उनके प्रतिष्ठान को भी सील कर दिया जायेगा।
4. सड़क पर चलते राहगीर या किसी भी प्रकार के सवारी से चल रहे लोगो को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के पाये जाने पर उनको दण्डित किया जायेगा एवं राशि भी वसूली जायेगी।