धर्मेंद्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने दबोचकर किया पुलिस को हवाले
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर रोड में बुधवार को धर्मेंद्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी दोनवा निवासी रूपेश कुमार को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है । बताया जाता है कि रुपेश रघुनाथपुर दोनवा पंचायत के विजेंद्र राय का पुत्र है जिसने बीते 20 मई की रात्रि को गांव के ही राजू साह के साला समस्तीपुर दुधपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार की हत्या पीट-पीटकर कर दी थी । जिसमें मुख्य आरोपी रूपेश कुमार थाना क्षेत्र के सुजावलपुर सिनेमा हॉल के सामने शराब के नशे में घूम रहा था. जिसको देखकर ग्रामीण पहचान लिया तथा इसकी सूचना सकरा पुलिस को दी ।
सकरा पुलिस पकड़ कर थाना ले आई है ।