प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना PMUY : सरकार का बड़ा ऐलान, अब 30 सितंबर तक मिलेगा Free LPG Cylinder, 8 करोड़ लोगों को होगा फायदा

Share

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना PMUY को लेकर एक महत्‍वपूर्ण घोषणा की गई है। अब सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत जनता को दिए जाने वाले फ्री गैस सिलेंडर योजना की अवधि तीन महीने के लिए बढ़ा दी है। अब 30 सितंबर तक मुफ्त गैस सिलेंडर प्राप्‍त किए जा सकेंगे। यह बदलाव 1 जुलाई से लागू होकर प्रभावी माना जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए यह ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में PMGKY इस योजना का विस्‍तार निर्धन वर्ग के लोगों को सीधा फायदा पहुंचाएगा। केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 में उज्ज्वला योजना शुरू की थी। उस समय बीपीएल यानी तब गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग इस फ्री गैस कनेक्शन प्राप्‍त करने के पात्र थे लेकिन बाद में इस योजना का दायरा बढ़ाकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों के साथ ही PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना और अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी इसमें शामिल कर लिया गया था। वर्तमान में सारे गरीब परिवारों को इसमें शामिल किया गया है। यह नियम देशभर में लागू है। सरकार के इस फैसले PMUY से जुड़े 8 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। कोरोना संकट में PMUY के तहत निर्धन परिवारों को मुफ्त में LPG Cylinder वितरित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अप्रैल 2020 से जून 2020 तक तीन निशुल्‍क LPG Cylinder देने की घोषणा सरकार ने की थी।

योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

जिन राशनकार्डधारी निर्धन परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं हैं वे अब नए नियमों के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड भी अनिवार्य होगा। उन्‍हें स्वप्रमाणित करना होगा कि आवेदक निर्धन वर्ग के हैं।

1600 रुपए की आर्थिक मदद

पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार PMUY प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार 1600 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान देती है। यह राशि गैस कनेक्‍शन खरीदने के लिए दी गई होती है। इसके साथ ही गैस चूल्हा खरीदने और पहली बार सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को वहन करने के लिए किश्‍तों की भी सुविधा मिलती है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!