मास्क पहनो अभियान के तहत सकरा के पूर्व प्रमुख ने पहनाए लोगो को मास्क
मुजफ्फरपुर सकरा के पूर्व प्रमुख अनील राम ने बुधवार को सकरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे मास्क पहनो अभियान के तहत लोगो को मास्क पहनाया तथा खुद को सुरक्षित रखने का संदेश दिया ।
उन्होने लोगो को बताया कि घर से बाहर जब भी निकले मास्क का इस्तेमाल जरूर करे ।अनिल राम ने बताया कि सकरा प्रखंड के डिहुली ,गोवाइत ,सकरा ,सुजावलपुर ,पिपरी मे भ्रमण कर मास्क बाटा गया तथा लोगो को पहनाया गया ।