Entertainment

सुशांत सिंह राजपूत की ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर ने बनाया ये रिकॉर्ड, Avengers Endgame को भी छोड़ा पीछे

Share

Dil Bechara Trailer : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाना वाला ट्रेलर बन गया है. खास बात ये है कि सुशांत की इस फिल्म के ट्रेलर ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

सुशांत की फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक किए जाना वाला ट्रेलर बन गया है. फिल्म के ट्रेलर ने मार्वल स्टूडियोज की ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के ट्रेलर को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां एंडगेम के ट्रेलर को अब तक 3.2 मिलियन लाइक्स मिले हैं. जबकि दिल बेचारा के ट्रेलर को 7.2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने लाइक्स मिलना अपने आप में एक रिकॉर्ड है. वहीं अगल व्यूज की बात करें तो फिल्म के ट्रेलर को अब तक 41 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

बॉलीवुड स्टार्स को भी छोड़ा पीछे

सुशांत की फिल्म दिल बेचारा को जहां रिलीज के 24 घंटों में करीब 7 मिलियन लाइक्स मिले हैं, वहीं सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ के ट्रेलर को रिलीज के बाद अब तक कुल 1.4 मिलियन लाइक्स ही मिले हैं. वहीं, आलिया भट्ट की फिल्म राजी की बात करें तो उनकी फिल्म के ट्रेलर को अभी तक कुल 3 लाख से कुछ ज्यादा लाइक्स ही मिले हैं. साला अली खान की हालिया रिलीज ‘लव आजकल’ के ट्रेलर को अभी तक 6 लाख लाइक्स ही मिले हैं. वहीं, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ के ट्रेलर को करीब 9 लाख लाइक्स मिले हैं.

बता दें कि ‘दिल बेचारा’ फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपॉजिट संजना सांघी है. संजना इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. यह फिल्म काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. फिल्म को इस साल थिएटर में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद इसे डिजिटल रिलीज किया जा रहा है.

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इस फिल्म में संजना एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो मर रही है. उसे कैंसर है. लड़की जवान है, उसकी जिंदगी में एक लड़का जिसका किरदार सुशांत निभा रहे हैं आता जो उसे जीने के लिए प्रेरित करता है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!