मुखिया से रंगदारी मामले मे प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि हुए एकजूट
०. मंगलवार को पंचायत भवन मे जनप्रतिनिधियो की हुई बैठक….
०. बरियारपुर पुलिस कर रही जाँच
—————————–
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के गौरिहार खालिक नगर पंचायत के मुखिया महेश शर्मा से रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी मामले मे पुलिस ने जोर- शोर जॉच शुरू कर दी है ।
पुलिस ने पंचायत के मुखिया से पूर्व में हीकिसी से विवाद होने के सम्बंध मे पूछ ताछ की है ।
पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है ।पुलिस महकमा का दावा है कि अपराधी की पहचान जल्द कर ली जाएगी।
मंगलवार को पंचायत भवन के सभागार मे अन्य पंचायत के प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियो की बैठक आयोजित की गयी जिसमे निर्णय लिया गया कि रंगदारी के मामले मे अपराधियो की पहचान कर पुलिस महकमा उसे जल्द गिरफ्तार करे । बैठक मे पूमन देवी ,नीलू देवी ,हरचंद्र राय ,नागेन्द्र ठाकुर , सुरेन्द्र चौधरी , गजेंद्र राय ,नागेश्वर सिंह अनिल कुमार अनल समेत अन्य लोग मौजूद थे ।