Bihar

मुखिया से रंगदारी मामले मे प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि हुए एकजूट

Share

 

०. मंगलवार को पंचायत भवन मे जनप्रतिनिधियो की हुई बैठक….
०. बरियारपुर पुलिस कर रही जाँच
—————————–
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के गौरिहार खालिक नगर पंचायत के मुखिया महेश शर्मा से रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी मामले मे पुलिस ने जोर- शोर जॉच शुरू कर दी है ।
पुलिस ने पंचायत के मुखिया से पूर्व में हीकिसी से विवाद होने के सम्बंध मे पूछ ताछ की है ।
पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है ।पुलिस महकमा का दावा है कि अपराधी की पहचान जल्द कर ली जाएगी।


मंगलवार को पंचायत भवन के सभागार मे अन्य पंचायत के प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियो की बैठक आयोजित की गयी जिसमे निर्णय लिया गया कि रंगदारी के मामले मे अपराधियो की पहचान कर पुलिस महकमा उसे जल्द गिरफ्तार करे । बैठक मे पूमन देवी ,नीलू देवी ,हरचंद्र राय ,नागेन्द्र ठाकुर , सुरेन्द्र चौधरी , गजेंद्र राय ,नागेश्वर सिंह अनिल कुमार अनल समेत अन्य लोग मौजूद थे ।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!