Bihar

सकरा में मुखिया से मांगी रंगदारी, नही देने पर मिली जान से मारने की धमकी

Share

 

रजिस्ट्री डाक से आ़या था  पत्र

बरियारपुर ओ पी को दिया पत्र व आवेदन

 

 

मुजफ्फरपुर जिले के थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के गौरिहार खालिक नगर पंचायत के मुखिया महेश शर्मा से पांच लाख रूपया की रंगदारी की मांग सोमवार को अपराधियों ने की है। इस संदर्भ में मुखिया महेश शर्मा ने बरियापुर ओपी में लिखित आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सोमवार को रजिस्ट्री डाक के द्वारा पंचायत भवन कार्यालय में एक पत्र आया है जिसमें सूचना के अधिकार के तहत की गई हैं रिपोर्ट मे समझौता करने तथा मुंह मांगी रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी भी दी है । थाना अध्यक्ष ने चिट्ठी के आलोक में जांच प्रारंभ कर दी है।

बताते चले कि सकरा थाना क्षेत्र के दक्षिण पश्चिमी छोड पर स्थित गौडीहार खालीक नगर पंचायत के मुखिया महेश शर्मा वर्ष 2011 से 2016 तक पंचायत समिति के पद पर रहे थे ।उससे पूर्व एक आर टी आई कार्यकर्ता के रूप मे काम किया ।2016 से गौरिहार खालीक नगर पंचायत के मुखिया के पद पर कार्यरत है ।मुखिया महेश शर्मा ने बताया कि आर टी आई कार्यकर्ता से लेकर अब तक के राजनितिक सफर मे किसी से दुश्मनी नही है।

किसी असमाजिक तत्व के द्वारा पत्र भेज कर डराया गया है जो गलत है ।उन्होने कहा कि पंचायत के विकास मे वहाँ के स्थानिय लोगो का बडा योग्यदान है ।


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!