सकरा थाना क्षेत्र के सोमवार को तारा बिशनपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने मणिशंकर सिंह के घर से 32 कार्टन विदेशी शराब बरामद की हैं । पुलिस की छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाज मौके से भाग निकला। थनाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है।
NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।