सरकार की नीतियों के खिलाफ सकरा में राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला साइकिल मार्च

Share

आज राजद के 24वें स्थापना दिवस पर बिहार में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकाला। एक तरह जहां पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद साइकिल चलाते नज़र आए, वहीं बिहार के अलग- अलग तहसील में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी साइकिल चलाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया।

सकरा में भी सतीश कुमार पासवान के नेतृत्व में साइकिल मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राजद कार्यालय से सकरा होते हुए फरीदपुर से होते हुए सकरा ब्लॉक में पहुंची,पूरे मार्केट का भ्रमण किया गगया।

वहीं, हाथो में प्ले कार्ड लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शनकारियों ने राज्य की बदहाल विधि व्यवस्था, किसानों की परेशानी, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली, कोरोना महामारी के प्रति सरकारी लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रकट किया.

इधर, मुखिया संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल औऱ डीजल के मूल्यों में इजाफा किया जा रहा है. जिसकी सीधी मार गरीब किसान और मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!