सिंगर अंकित सिंह को बनाया गया करणी-सेना के जिला (पूर्वी- चम्पारण) के स्टार प्रचारक
पूर्वी चंपारण:आज दिनांक:- 04/07/2020 के दिन करणी सेना (बिहार) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष:- धीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा सिंगर:- अंकित सिंह को जिला पूर्वी-चम्पारण के स्टार प्रचारक के रूप में मनोनीत-पत्र देकर सम्मानित किया! और अगले एक साल तक सिंगर अंकित सिंह करणी सेना पूर्वी चंपारण के स्टार प्रचारक के रूप में रहेंगे!