सकरा में राशन नहीं देने पर एमओ से शिकायत
सकरा प्रखंड की राजापाकड़ पंचायत के गोपालपुर गांव के अशोक कुमार ने सकरा आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर कई महिने से राशन नहीं देने की शिकायत की। मामले में उन्होंने डीलर को आरोपित किया है। लाभुक ने आवेदन में बताया कि फरवरी से डीलर राशन नहीं दे रहा है। जून में डीलर से संपर्क करने पर पॉश मशीन खराब होने का बहाना बनाने लगा और राशन से वंचित कर दिया। एमओ ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।