Muzaffarpur

जूरनछपरा को किया गया सैनेटाइज, मंत्री के आदेश पर सफाई

Share

शहर के कई डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को मेडिकल स्ट्रीट के रूप चर्चित जूरनछपरा इलाके को सैनेटाइज किया गया। दिन में दमकल से सभी गली-मोहल्ले में सोडियम क्लोराइड से स्प्रे कराया गया। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के आदेश से देर रात निगम के ट्रैक्टर से कूड़े का उठाव कराया गया। शहर के सबसे व्यस्त इलाके में पॉजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन पैनी नजर रख रहा है। मालूम हो कि आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने तीन जुलाई के अंक में ‘न मास्क का ख्याल, न गंदगी से संक्रमण का डर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें इलाके में जहां-तहां फैली गंदगी व जलजमाव के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

जिले में दो दिनों में सर्वाधिक पॉजिटिव केस मिलने के बाद शुक्रवार को इलाके में सामान्य दिनों जैसी भीड़ व जाम नहीं दिखा। सुबह से ही प्रशासन की ओर से मैनुअल तरीके से सैनेटाइजेशन कराया गया। हालांकि, दिनभर नगर निगम की हीलाहवाली व कूड़ा उठाव नहीं किए जाने पर नगर विकास एवं आवास मंत्री खफा दिखे। उनके आदेश पर देर रात निगम ने कुछ जगहों से कूड़े का उठाव किया। पूरे इलाके में गाड़ी से फॉगिंग भी कराई गई। चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि मास्क पहनना हर किसी के लिए जरूरी है। हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता शनिवार को जूरनछपरा में अभियान चलाएंगे और बिना मास्क के निकले लोगों को मास्क पहनाएंगे। अगर इसके बाद भी लोग नहीं माने तो प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई शुरू करेगा

Input-Hindustan


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!