कांटी विधायक ने मृतक के परिजनो को की मदद
मुजफ्फरपुर/ सकरा
कॉटी विधायक अशोक चौधरी ने शुक्रवार को बाजीबुजूर्ग के मृतक रविंदर शर्मा के परिजनों को निजि कोष से पच्चीस हजार रूपया की आर्थिक मदद की है । उनहोने कहा कि सकरा प्रखंड अंतर्गत बाजी बुजुर्ग बुजुर्ग के रहने वाले चतुर्भुज शर्मा के पुत्र रविंद्र कुमार शर्मा का एनएच 28 पर भठंडी पुल के निकट सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी ।मात्र नौ महिना पहले मृतक की शादी हुई थी ।श्री चौधरी ने मृतक के स्वजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया ।मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधि के अलावे संतोष कुमार ,पंकज कुमार ,चंदन कुमार ,दीपक कुमार ,राजेश कुमार , प्रवीण कुमार ,प्रेम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे ।