मुजफ्फरपुर:सकरा में फाइनेंस कर्मी से हजारो की लूट
सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित एक बाइक पर तीन सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 33420 रुपये लूट लिया। घटना शुबह लगभग 8 बजे की बतायी गई है। मामले में फाइनेंस कंपनी के कर्मी नीरज कुमार ने सकरा थाना में आवेदन दिया है।
फाइनेंस कर्मी ने बताया कि वह रेपुरा गांव में समूह से रुपये वसूली करने के बाद ढोली स्थित कंपनी की शाखा में पैसा जमा करने बाइक से जा रहे थे ।
तभी रेपुरा में लाइन होटल के पास के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से धक्का देकर चकमा दिया फिर बदमाशों ने घेर लिया ।
फिर बदमाशो ने बैग में रखे कैश को छीन लिया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देने लगा। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मारकन की ओर भाग गया ।