सकरा के नर्सिंग होम मैनेजर हत्या कांड में एक आरोपित को किया गिरफ्तार
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा इलाके के मारकन नर्सिंग होम के मैनेजर प्रभाकर कुमार हत्या कांड में गुरुवार के देर रात छापेमारी कर सकरा पुलिस ने सिहो से एक आरोपित मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। मैनेजर हत्या कांड में पुलिस पहले नर्सिंग होम के कथित डॉक्टर प्रफुल्लचन्द उर्फ विनय को पकड़कर जेल भेज चुकी है। सकरा थनाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने हत्या कांड में मुकेश सिंह के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वही बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।
वही इस मामले में तीन और आरोपितों की पुलिस को तलाश है।