सकरा में टिड्डी दल के हमला से किसानों में दहशत
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में टिड्डी दल के हमला से किसान दहशत में हैं। टिड्डियों के कारण के कई किसानों में गुरुवार को भी दहशत देखा गया। गुरुवार को प्रखंड के बघनगरी गांव के किसान सुबह-सुबह अपने खेत व बगीचा को देखने पहुंचे, देखने के बाद किसानों में सबसे अधिक खौफ देखा गया है।
बता दे की बुधवार शाम जिले के पांच प्रखंड सकरा, मुरौल,बंदरा, मीनापुर व गायघाट में टिड्डी दल को आसमान में उड़ता देखा गया था। बंदरा और गायघाट में टिड्डी दल को पेड़ों पर बैठा पाया गया था।