सकरा में चार कार्टून शराब समेत तस्कर गिरफतार
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मछही गॉव से गुरुवार को सकरा पुलिस ने चार कार्टून शराब समेत धंधेबाज को गिरफ्तार किया है ।बताया जाता है कि धंधेबाज अवधेश कुमार गाँव मे शराब का कारोबार करता था ।पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो उन्होने छापेमारी की जिसमे चार कार्टून शराब समेत एक बाइक जब्त की है ।पुलिस मामले की छानबीन क रही है ।
सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जाएगा