कांटी विधायक ने मृतक के परिजन को दी आर्थिक सहायता
मुजफ्फरपुर/सकरा
कॉटी विधायक अशोक चौधरी ने सकरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की है ।वही मंदिर व मठ के जीर्णोद्धार के लिए भी समिति के सदस्यों को निजी कोष से आर्थिक राशि दी है ।बताते चलें कि बेरूआडीह पंचायत के सुकन पासवान के पुत्र विकास कुमार की हत्या अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गई थी पीड़ित परिवार को विधायक श्री चौधरी ने पच्चीस हजार रूपया ,बिशनुपुर बघनगरी में सर्प दंश के कारण मृत राजा ठाकुर के परिजन को दस हजार रूपया,अलीसराय राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख पच्चीस हजार रूपया , केशोपुर हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए ग्यारह हजार रूपये की आर्थिक सहायता निजि कोष से की है ।मौके पर अनिल प्रसाद, आशुतोष ठाकुर साधु शरण कुशवाहा ,अमरनाथ साह, विकास गुप्ता, महेश पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे ।