ठेला संघ के आंदोलन के बाद BMC के द्वारा हुई बैठक में जबरदस्त प्रस्ताव पारित, पढ़े पूरी खबर
सोनू मिश्रा, क्राइम ब्यूरो NC24
शेखपुरा: कोरोना महामारी के जंग के बीच बरबीघा नगर परिषद अंतर्गत लगातार विकास की कार्य जारी है,इसी बीच नगर परिषद के द्वारा जाम की समस्या को देखते हुए कई चीजें पारित कर उसे सार्थक किया गया. चेकपोस्ट,नई सब्जी मंडी, बाइक पार्किंग की सुविधा जैसी अन्य कार्य किये गए.इतने कार्य के बावजूद ठेला संघों ने रोड पर ठेला लगाना शुरू कर दी,जिसके बाद जाम की समस्याओं से आमजन रूबरू होने लगे.जब इस बात की जानकारी नगर परिषद के पदाधिकारी को मिली तो कई बार सूचना से अवगत करवाने के बावजूद वो वहाँ पर बने रहे,BMC और थाना के पदाधिकारी एक्शनमुड में रोड पर उतरे और ठेला वालों को नौ दो ग्यारह करवा दिए,जिसके बाद धर्मउदय कुमार के नेतृत्व में ठेला संघ के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दी.गौरतलब कर दूं कि पदाधिकारी द्वारा बैठक कर व्यवस्था करने का आश्वासन की बात कही गयी थी,इसी को लेकर आज बरबीघा नगर परिषद की ओर से यातायात व्यवस्था एवं शहर की विधि-व्यवस्था के संबंध में सुझाव तथा विचार-विमर्श करने हेतु बरबीघा थाना परिसर में नगर प्रशासनिक तंत्र के पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ,सभापति रौशन कुमार,उपसभापति,थानाध्यक्ष विनोद कुमार राजनीतिक तंत्र से अंजनी कुमार,प्रमोद चंद्रवंशी ठेला भेंडर के नेतृत्व कर्त्ता धर्म उदय कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए,सभी ने अपनी अपनी विचार रखी और सुझाव दिए.सभी की विचार-विमर्श सुनने के बाद BMC ने ठेला भेंडरो के लिए प्रस्ताव पारित किए. जानें——
5 जुलाई से पूर्व से बने सब्जी मंडी के पास शिफ्ट होने की बात कही.
अब से कोई भी नए ठेला भेंडर का निबंधन नहीं किया जाएगा.
थाना चौक से हनुमान मंदिर एवं थाना चौक से पोस्ट ऑफिस तक अगर किसी ठेला भेंडर द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो बोर्ड 500 रुपया जुर्माना 7 दिनों के लिए ठेला जप्त किया जाएगा.
दिनांक 3-7-2020 से BMC द्वारा की गई चेकपोस्ट की शुरुआत पर बरबीघा थाना टीम द्वारा पैनी नजर रखने के लिए नियुक्ति की जाएगी.