कोरोना का इलाज करा लौटी सकरा की महिला के फिर बीमार पड़ने से गई जान
मुज़फ्फरपुर:सकरा के एक गांव की महिला ने सोमवार को पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सप्ताह भर पहले ही वह पटना से गांव लौटी थी। उसमें कोरोना की पुष्टि होने पर 14 दिनों तक पटना में ही इलाज चला था। परिजनों ने बताया कि पिछले छह माह से वह बीमार चल रही थी। 42 वर्षीया यह महिला पटना में ही इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटव मिली थी। रिपोर्ट आती तबतक डॉक्टर से छुट्टी मिलने पर गांव चली आई थी। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पटना से आई मेडिकल टीम उसे एम्बुलेंस से ले गई थी। वहीं पर 14 दिनों तक उसका इलाज चला। पुन: ठीक होने पर पिछले हफ्ते ही उसे गांव लाया गया था। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह फिर तबीयत बिगड़ने पर उसे दिखाने के लिए पटना ले गए थे। सोमवार शाम को महिला का निधन हो गया। उसका शव लेकर परिजन गांव चले आये हैं। शव आते ही गांव में अफरातफरी मच गई। परिजन दाह संस्कार के पूर्व की तैयारियों में जुटे हैं।