BiharMuzaffarpur

सेवानिवृत्त डीआईजी ने सकरा में शुरू कराई सड़क निर्माण कार्य

Share

निमतल्ला चौक से थाना गुमटी की सडक पैतीस वर्षो से थी जर्जर
सकरा विधान सभा के लोगो ने कार्य को सराहा

मुजफ्फरपुर/सकरा
कहते है कि कुछ भी नही है मुश्किल अगर मन मे ठान ले तो ।
यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया सोमवार को सेवानिवृत डीआईजी नागेन्द्र चौधरी ने ।उन्होने सकरा विधानसभा वासियो के हो रहे कठिनाईयो का ख्याल करते हुए करीब दो हजार फीट सडक़ का निर्माण कार्य निजि निधिकोष से शुरू करा दिया है । ग्रामीण मनोज कुमार ,अशोक चौधरी ने बताया कि जनप्रतिनिधियो के अनदेखी के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था । ट्रेन पकड़ना ,हॉस्पीटल जाना ,थाना तक पहूचने मे लोगो को काफी कठिनाई होती थी ।सडक निर्माण कार्य होने से लोगो को काफी राहत होगी सेवानिवृत डीआईजी श्री चौधरी ने कहा कि जनता के कठिनाईयो को ध्यान मे रखते हुए निजि राशी से सड़क का निर्मीण कार्य शुरू करा दिया गया है ।लगातार दस दिनो तक सड़क के गठ्ठो को भरने तथा उसको प्लेन करने का कार्य चलेगा ।मौके पर अशोक चौधरी , मनोज चौधरी ,कमलेश शर्मा ,रंधीर कुमार ,अब्दुल रसीद ,मो० नौशाद समेत सैंकड़ों लोग मौजूद थे ।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!