सकरा में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत,दूसरा जख्मी
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में NH 28 के सबहा पुल के नजदीक सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है ।
घटना सोमवार की देर शाम की है ।मृतक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के बाजी बुजूर्ग निवासी चतर्भूज शर्मा के 30 वर्षिय पुत्र रविन्द्र कुमार के रूप मे की गयी है ।
बताया जाता है कि वह सकरा से अपने घर जा रहा था कि इसी बीच सबहा चौक से जैसे ही वह बाइक से आगे निकला विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की ठोकर से वह सडक पर गिर गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी ।
घटना की खबर जैसे ही परिजनो को हुई ,घटना स्थल पर पहुंचकर सडक को जाम कर दिया ।मौके पर पहुँचे अंचलाधिकारी पंकज कुमार ,मुखिया पति राजबल्ली मुखि़या संतोष कुमार ,राजद नेता मनोज पासवान ,समेत पुलिस बल ने जाम को खाली खाली करवाया तथा शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
s