Muzaffarpur

सकरा से एक ट्रक विदेशी शराब जब्त,धंधेबाज फरार

Share

सकरा थाना क्षेत्र के इटहा गाँव से मंगलवार के अहले सुबह सकरा पुलिस ने छापेमारी कर एक कचरा लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। उक्त ट्रक गांव के नहर किनारे खड़ी थी । वहीं ट्रक में लदे कचरे के अंदर 180 ml की 1960 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है । हालांकि मौके से धंधेबाज फरार हो गया।

सकरा थाना में कार्यरत इंस्पेक्टर शिव नारायण राम ने बताया कि अज्ञात ट्रक मालिक व धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर की जाएगी ।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!