सकरा से एक ट्रक विदेशी शराब जब्त,धंधेबाज फरार
सकरा थाना क्षेत्र के इटहा गाँव से मंगलवार के अहले सुबह सकरा पुलिस ने छापेमारी कर एक कचरा लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। उक्त ट्रक गांव के नहर किनारे खड़ी थी । वहीं ट्रक में लदे कचरे के अंदर 180 ml की 1960 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है । हालांकि मौके से धंधेबाज फरार हो गया।
सकरा थाना में कार्यरत इंस्पेक्टर शिव नारायण राम ने बताया कि अज्ञात ट्रक मालिक व धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर की जाएगी ।