सकरा में मैनेजर की हत्या मामले में पुलिस ने आठ को उठाया, नर्सिंग होम को किया सील
सकरा के मारकन चौक स्थित एक नर्सिग होम के मैनेजर प्रभाकर कुमार उर्फ गुड्डू की हत्या मामले की पुलिस जल्द खुलासा करेगी। घटना के तीसरे दिन शनिवार को पुलिस ने एक नामजद को गिरफ्तार की है। इसके अलावा सात लोगों को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ कर रही है। जिला से आयी एफएसएल टीम ने नर्सिंग होम से कई साक्ष्य लिये। इसके बाद नर्सिंग होम को सील कर दिया है।
बताया गया कि शुक्रवार देर रात छापेमारी कर पुलिस ने कांड के नामजद अभियुक्त रुपेश कुमार को जगदीशपुर बघनगरी गांव स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। हत्या मामले में पुलिस ने नर्सिंग होम के कथित डॉक्टर व एक कर्मी के साथ सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसमें कांड के नामजद दूसरे अभियुक्त के पिता व भाई से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
पत्नी की मौत के बाद श्राद्धकर्म की उतरी लिए रुपेश गिरफ्तार हुआ है। परिजनों ने बताया कि आज क्षैरक्रम का था। गिरफ्तार होने के कारण श्राद का काम प्रभावित हो गया अब उतरी पुलिस के सहयोग से दूसरे व्यक्ति को दिया जाएगा।