National

कोरोना के बीच प्रेग्नेंट होने के बाद भी अपनी ड्यूटी निभा रही हैं दो महिला

Share

हैदराबाद : डॉक्टरों का सुझाव है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में बच्चे, बूढ़े और गर्भवती महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकले। मगर तेलंगाना में दो महिला आईपीएस अधिकारी गर्भवती होते हुए भी बखूबी अपनी ड्यटूी निभा रही हैं। ये दो महिला पुलिस अधीक्षक कोरोना महामारी को ठोकर मारते हुए सफलता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इनमें एक है- मेदक जिला पुलिस अधीक्षक चंदना दीप्ति और दूसरा है- जगित्याल जिला पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा है।

हाल ही मेदक जिले के हरित हारम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केसीआर के साथ पुलिस अधीक्षक चंदना दीप्ति ने भी दौरा किया था। इस दौरान चंदना दीप्ति ने नजदीकी से केसीआर के दौरे के इंतजाम भी किये है। तब सबको पता चल गया है कि चंदना गर्भवती है। तेलंगाना में जब से कोरोना संक्रमण जारी है, तब से वह अपनी ड्यूटी पर सक्रिय है। एसपी चंदना की साहस को देखकर सभी तारीफ के साथ बधाई भी दे रहे हैं।

इसी क्रम में जगित्याल एसपी सिंधु शर्मा भी इस समय गर्भवती होने का पता चला है। वह कोरोना महामारी के इस दौर में भी बखूबी अपनी ड्यूटी कर रही है। वह हर दिन लोगों की सेवा में हाजिर हो रही है। कहा जा रहै है कि लॉकडाउन को सफलतापूर्वक निभाने में सिंधु का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं। समाचार है कि हाल ही में वह मैटरनिटी लीव पर गई हैं।

कोरोना के संक्रमण से इस समय पूरी दुनिया भयभीत है। ऐसे समय भी ये दोनों पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर सक्रिय हैं। उनकी कर्तव्य निष्ठा को देखकर सभी लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों की सेवाओं से तेलंगाना पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी। यह हैं तेलंगाना की नारी शक्ति। शायद मुख्यमंत्री केसीआर ने इसीलिए शायद तेलंगाना को भारत का सबसे धनिक (अमीर) राज्य कहा है।


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!