सकरा में चेक बाउंस व धोखाधरी का आरोप में,पुलिस से की शिकायत
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार दास ने शनिवार को बरियारपुर ओपी में चेक बाउंस होने व धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर करायी है।
इसमें सदर थाना के शेरपुर गांव के मनोज कुमार सिन्हा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । इन पर दो लाख रुपये लेकर जमीन और मकान के महादनामा बनाने के बाद टालमटोल करने के आरोप लगाया है। वहीं बकाया पैसा देने पर रशीद नहीं देने का भी आरोप लगाया है। जब महादनामा की राशि वापस करने के दबाव दिया तब दो लाख का चेक दिया जो अप्रैल में बाउंस कर गया था। बरियारपुर ओपी अध्यक्ष लाल किशोर गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छानबीन की जा रही है।