Kisan Samachar

टिड्डियों के हमले से बचने को दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी, दवा छिड़काव और मुनादी कराने के निर्देश

Share

राजधानी दिल्ली में टिड्‌डियों के संभावित हमले के मद्देनजर दिल्ली के श्रम और विकास मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को एक आपात बैठक के बाद एक एडवाइजरी जारी कर सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने दवा का छिड़काव कराने के इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही दिल्ली के गांवों और सभी इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को इस बारे में सूचित करने को भी कहा गया है।

इस आपात बैठक में टिड्डियों के हमले से बचने के अन्य उपाय तलाशने पर भी चर्चा की गई। बैठक में विकास सचिव, संभागीय आयुक्त, कृषि निदेशक और जिला मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे। मंत्री ने प्रशासन और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही गोपाल राय ने कृषि विभाग के अधिकारियों को गुरुग्राम के पास के इलाकों का दौरा करने के निर्देश दिए हैंजानकारी के अनुसार,

शनिवार को दिन में टिड्डी दल हरियाण के गुरुग्राम पहुंचा और अनेक स्थानों पर आसमान में टिड्डियों का जाल सा छा गया। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल इनके राष्ट्रीय राजधानी का रुख करने के आसार नहीं हैं। करीब दो किलोमीटर में फैले टिड्डी दल उपनगरीय शहर को पार करते हुए दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पहुंचे, लेकिन दिल्ली का रुख नहीं किया।

Input-Hindustan


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!