सकरा में बीते दिनों शव बरामद मामले ने लिया नया मोड़ दो नामजद पर प्राथमिकता दर्ज, रंजिश कर हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
पूर्व की रंजीस मे हत्या कर फेंके जाने की आशंका
करीब दस दिन पूर्व प्रभाकर को मिली थी हत्या की धमकी
मुज़फ़्फ़रपुर समस्तीपुर रेलखंड के मारकन रेलवे गुमटी नंबर 87 के पास रेलवे लाईन के बगल में नर्सिंग होम मे काम करने वाले युवक प्रभाकर कुमार उर्फ गुड्डू का शव मिलने के बाद शुक्रवार को मामला ने लिया नया मोड़ ।पुलिस इस मामले मे गहन छानबीन कर रही है लेकिन इसी बीच प्रभाकर की मौसी ने सकरा थाना मे लिखित आवेदन दी जिसमे दो लोगो को अभियुक्त बनाया ।प्रभाकर की हत्या चाकु घोप कर की गयी थी तथा उसके गले से सोने का चैन ,बीस हजार रूप़या नगद के अलावे एटीएम कार्ड भी गायब होने की बात प्राथमिकी मे की है । मृतक प्रभाकर की मौसी शीमा कुमारी ने थाना मे लिखित आवेदन दी है ।पुलिस ने परिजनो को आश्वासन दिया है कि हत्यारे का जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
प्रभाकर पियर थाना अंर्तगत रतवारा गांव निवासी प्रमोद ठाकुर का पुत्र है ।मृतक के मामा मनीष कुमार ने बताया कि प्रभाकर कुमार दो भाई है दोनों भाई अपने ननिहाल में ही रहता था । मौसी की माने तो प्रभाकर दो वर्षो से लाइफ लाइन हॉस्पिटल मे काम करता था ।हैरत की बात यह है कि रात्रि मे पॉच लोग एक साथ नर्सिंग होम मे सोने के लिए गया लेकिन केवल प्रभाकर का गायब होना तथा शव का लाइन के किनारे मिलना कई अनसुलझे सवाल को जन्म दे दिया है ।मौसी की माने तो कुछ लोगो के द्वारा दस दिन पूर्व प्रभाकर को हत्या की धमकी दी थी । वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।