किसान क्रेडिट कार्ड – आसान शब्दों में

Share

उद्देश्य: किसान को समय से आवश्यक्ता अनुसार उसके कृषि सम्बन्धी तथा अन्य आवश्यकताओं के लिए लोन उपलब्ध करना

कम समय की लोन आवश्यकताये जैसे फसलों की बुआई (पशुचारा फसल सहित के लिए ) फसल कटाई के बाद होने वाले व्यय के लिए बाजार लोन की आपूर्ति किसान की घरेलु आवश्यक्ताओं की आपूर्ति डेरी मुर्गी पालन मछली पालन रेशम (सिल्क) उद्योग
खेत की आवश्यकताओं की लिए लोन खेत की लिए मशीनरी तथा औज़ार जैसे – पंप सेट ,स्प्रिंकलर, ड्रिप इरीगेशन, पाइपलाइन, पावर टिलर, दवाओं के छिड़काओ के लिए स्प्रिंकलर, दूध देने वाले पशु, खेत की उपज के लिए ट्रांसपोर्ट के लिए वाहन तथा अन्य के लिए लोन सुविधा पात्रता (किसान जिन्हे लोन मिल सकता है)

सभी किसान जिनके पास अपनी ज़मीन है खुद या साझे में
किसान जो किराये पर खेती कर रहे हैं ,लीज वाले किसान , मिल जुल कर खेती करने वाले किसान स्वयं सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप ), संयुक्त देयता समूह (जॉइंट लाएबलिटी ग्रुप) किरायेदार खेती करने वाले किसान साझा खेती करने वाले किसान तीन वर्ष तक गांव में रहने वाले किसान जो दूसरों की खेती कर रहे हो उन्हें 10000 से 25000 रूपए का लोन मिल सकता है जिसके नाम भूमि है उसका स्टाफ ,धरम पत्नी/ पति ,अविवाहित बच्चे , माँ बाप को लोन मिल सकता है आयु पात्रता 18 वर्ष से 70 वर्ष तक क्या दस्तावेज़ (डॉक्यूमेंट) चाहिए

बैंक लोन फॉर्म भरकर दें दो पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आई कार्ड , पासपोर्ट में से कोई एक पैन कार्ड या इनकम टैक्स का फॉर्म ६० अगर ज़मीन अपनी है तो ज़मीन के कागज़ (खसरा खतौनी ) या ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड
लोन लिमिट

कम से कम Rs.5000 अधिकतम कोई सीमा नहीं मार्जिन मनी (लोन लेने से पहले बैंक में जमा करने वाली धन राशि)

1 लाख रुपये के लोन तक कोई पैसे नहीं जमा करना 1 लाख रूपये के ऊपर लोन का 15 प्रतिशत जमा काना होगा जैसे ट्रेक्टर लोन

एटीएम कार्ड सभी किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर को केसीसी रूपए कार्ड दिया जायेगा क्रेडिट कार्ड की कोई फी नहीं है ब्याज दर – फसल लोन पर तीन लाख रुपये तक 7 प्रतिशत सालाना ब्याज दर नो ड्यूज़ सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है

फसल बीमा योजना – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) लागू होगी इसकी धनराशि किसान क्रेडिट कार्ड से काटी जाएगी

व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना 18-70 साल के किसान इस योजना में कवर होंगें 50000रुपये तक (यह योजना किसान क्रेडिट कार्ड के साथ मुफ्त मिलती है )

ध्यान दें:- अधिक जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करें


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!