Education

सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक लोग करते हैं मोबाइल का इस्तेमाल, सर्वे में सामने आए चौकाने वाले आंकड़े

Share

नई दिल्ली:दुनिया में अक्सर तरह-तरह के सर्वे सामने आते रहते हैं ऐसे ही एक सर्वे के अनुसार स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले अधिकतर लोगों के लिए उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का पहला और आखिरी काम फोन देखना है. सर्वे के अनुसार वह उठने के बाद सबसे पहला काम और सोने से पहले एकदम आखिरी काम फोन को देखने का ही करते हैं.

एक घंटे में 96 फीसदी लोग चेक करते हैं मोबाइल

एक सर्वे के मुताबिक 61 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सोकर उठने के बाद वह मात्र पांच मिनट के अंदर ही अपने फोन को देखते चेक करते हैं. लेकिन इसी अवधि को 30 मिनट तक करने पर यह प्रतिशत 88 हो जाता है. इसी प्रकार हर सुबह सोकर उठने के एक घंटे के भीतर करीब 96 प्रतिशत लोग अपना फोन चेक कर लेते हैं.

सोने से 15 मिनट पहले तक करते हैं मोबाइल चेक

सर्वे में सोने से पहले फोन चेक करने के बारे में भी ऐसी ही चौंकाने वाली बात सामने आई है. सर्वे में शामिल 74 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सोने से 15 मिनट पहले वह आखिरी काम अपने फोन को चेक करने का करते हैं.


Share

NNB Live Bihar

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!