सकरा में ट्रक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर , चार लोग गंभीर रूप से घायल
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत Nh 28 के सबहा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक साथ चार ऑटो में सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद ऑटो गड्ढे में जा पलटी । इससे ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक सरमस्तपुर गांव निवासी संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घायलों को इलाज के लिए शहर के अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।
गनीमत रही कि सभी की जान बच गई। हादसे के बाद सबहा चौक रोड पर मुज़फ़्फ़रपुर की ओर जाने वाली साइड पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सकरा पुलिस ने जाम खुलवाया।