सकरा में रेलवे ट्रैक पर युवक का मिला शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका
इस वक्त की बड़ी खबर
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से आ रही हैं । मुज़फ़्फ़रपुर-समस्तीपुर रेलखंड के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारकन गुमटी नंबर 87 के पास रेलवे लाईन के बगल में एक युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है ।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लगभग सैंकड़ो लोगो की भीड़ जुट गई।
घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई
वही मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जाहिर की है। पुलिस का कहना है कि लग रहा है कि युवक की ट्रेन से झटके लगने के कारण युवक की मौत हुई है।
मृतक की पहचान पियर थाना के अंर्तगत रतवारा गांव निवासी प्रमोद ठाकुर के 28 वर्षीय पुत्र प्रभाकर कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई हैं ।
मृतक सकरा थाना क्षेत्र के अपने ननिहाल सुस्ता गांव में ही रहता था ।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक मारकन रेलवे के पास लाइफ लाइन हॉस्पिटल में दो सालों से कार्यरत था
सकरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Skmch भेज दिया है
सकरा थानाध्यक्ष राम नाथ प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सभी बिन्दुओ पर जांच की जाएगी
✍️✍️विकाश मिश्रा ऑन स्पॉट रिपोर्ट