National

कोरोना वॉरियर्स : शादी के पैसे बचा क्वारेंटाइन सेंटर को दान किए 50 बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर

Share

मुंबई. कोरोना के कहर के बीच मुंबई में एक कपल ने अनूठी मिसाल पेश की है। इन्होंने अपनी शादी बिल्कुल सादगी के साथ की और इससे बचे पैसों से 50 बेड खरीदकर एक क्वारेंटाइन सेंटर को दान कर दिया। इनकी शादी में सिर्फ 22 लोग शामिल हुए। हनीमून पर जाने के बजाय अब यह कपल कोविड सेंटर्स में मरीजों की सेवा करेगा।

पहले शादी में शामिल होने वाले थे 2 हजार लोग

मुंबई के वसई इलाके के रहने वाले एरिक लोबो (28) और मर्लिन टस्कैनो (27) 7 साल से एक-दूसरे के साथ थे। दोनों की जून महीने में शादी होने वाली थी। शादी को भव्य ढंग से करने के लिए 2 हजार मेहमानों की एक लिस्ट बनाई गई थी। इस बीच, कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लग गया और दिनों-दिन बढ़ते मामलों के बीच इन्होंने अपने प्लान में बदलाव किया।

ऑक्सीजन सिलिंडर भी दान किए

दोनों ने शनिवार को वसई के सेंट गोनसालो चर्च में एक सादा समारोह आयोजित किया और सिर्फ 22 लोगों की मौजूदगी में शादी की। शाम को कोई रिसेप्शन नहीं किया। रिसेप्शन के लिए जो रुपये रखे थे, उससे कपल ने सतपाला आइसोलेशन सेंटर को 50 बेड दान में दिए। बेड के अलावा गद्दे, तकिया और चादरें भी दी गईं। बचे हुए पैसों से ऑक्सीजन सिलिंडर भी मरीजों के लिए दान में दिए गए।

पैसे बचाने के लिए गाउन भी नहीं खरीदा

मर्लिन ने कहा- ‘इस महामारी में अस्पतालों को बेड्स की जरूरत है। हम लोगों को खुशी है कि अपनी शादी के पैसों से हम इस महामारी में मरीजों के कुछ काम आ सकेंगे।’ खास यह है कि दोनों एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते हैं और इस शादी को कम से कम पैसों में करके उन्होंने अपने हुनर का परिचय दिया है। दोनों पक्षों ने प्री-वेडिंग फंक्शन भी नहीं किए। शादी में जो लोग आए, उनसे कोई उपहार भी नहीं लिया। यहां तक कि ब्राइड मर्लिन ने जो गाउन पहना था, वह भी किराए पर लिया था।

प्रवासी श्रमिकों के लिए कपल ने किया काम

मर्लिन ने बताया कि उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के लिए कम्युनिटी किचन की व्यवस्था के अलावा उनकी ट्रेन की व्यवस्था करने तक का काम किया है। वह प्रवासी मजदूरों की जितनी मदद कर सकते थे, उन्होंने की। इसके बाद भी जब उनके व्यक्तिगत सहयोग की बात आई तो उन्होंने अपनी शादी में कुछ भी खर्च न करने की ठानी। उन लोगों ने वसई के ग्रामीण कोविड केयर सेंटर को चुना, जहां सुविधाओं की कमी थी और वहां बेड, ऑक्सीजन वगैरह दान में दी।

हनीमून की जगह कोविड केयर सेंटर पर सेवा करेंगे

कपल ने बताया कि शादी के बाद वे लोग अपने हनीमून पर भी नहीं जाएंगे। हनीमून पर जाने की जगह वे लोग अब कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के लिए काम करेंगे। कपल को स्थानीय विधायक क्षितिज ठाकुर ने प्रशंसा पत्र भी जारी किया है।


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!