सकरा में गायब छात्र की आंखे फोड़ने के बाद दरिंदों ने एसिड से जलाया शव, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Share

 

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआडीह गांव से पांच दिन पहले गायब हुए युवक की हत्या कर दी गई। बुधवार को उसका शव पास के गांव शाहपुर जुनैद में मक्के की खेत के पास एक पेड़ से लटका मिला। हत्या के बाद शव को एसिड या किसी रसायन से जला दिया गया है। उसकी आंखें फोड़ दी गई थी और शरीर पर काफी जख्म थे।

सुबह खेत में गए किसान ने शव देख शोर मचाया। इसके बाद काफी संख्या में लोग जुट गए। मृतक की पहचान बेरुआडीह गांव के सुकन पासवान के पुत्र विकास कुमार (22) के रूप में हुई। वह गांव में मजदूरी करता था। विकास पांच दिन पहले शौच के लिए घर से सुबह में नून नदी किनारे गया था जिसके बाद वह नहीं लौटा। युवक के पिता व भाई बिट्टू कुमार ने विकास की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं।

 

दोनों ने बताया कि युवक के चेहरा और शरीर को पूरी तरह से एसिड डालकर जलाया दिया गया। दोनों आंखें भी फोड़ दी। तीन दांत भी टूटे थे और दोनों हाथों के नाखून उखाड़ने जैसा दिख रहा था। शव को पेड़ से गमछा से बांधकर लटकाया गया था। हत्या तीन चार दिन पहले हुई लगती है। युवक के गायब होने के बाद मां रामदुलारी देवी 23 जून को बरियारपुर ओपी में सनहा दर्ज करायी थी।

लोजपा के प्रखंड महासचिव मिन्टु पासवान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। बरियारपुर ओपी प्रभारी लाल किशोर गुप्ता ने बताया कि गायब युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया। एसिड से शव को जला दिया गया है। हत्या के बाद शव को लटकाया गया है। पुलिस प्रेम प्रसंग और युवक से गांव में दुश्मनी समेत कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। एफआईआर के लिए अभी आवेदन नहीं दिया गया है।

फोन पर मांगी गई थी फिरौती, पुलिस पर लापरवाही का आरोप 

मृत युवक के भाई बिट्टू कुमार ने बताया कि एक रिश्तेदार ने फेसबुक पर विकास कुमार के गायब होने का मैसेज डाला था। इसके बाद एक युवक ने उसके व्हाट्सऐप पर बताया था कि विकास उसके पास है। इसके बाद उक्त नंबर पर कॉल की गई तो कहा कि विकास कुमार उसके सामने खड़ा है। पांच हजार रुपये भेजने पर उसे छोड़ने की बात कही। उसने खाता नंबर भेजने की बात भी कही। परिजनों का आरोप है कि इसका रिकॉडिंग बरियारपुर ओपी को भी दी गई थी लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया।

काफी दिनों से हत्या की मिल रही थी धमकी
विकास कुमार गांव में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार को आर्थिक मदद करता था। सामाजिक सरोकार से भी जुड़ा रहता था। टोला में एक विवाहिता की मौत हो गई थी। उस वक्त उसने ससुराल वालों की काफी मदद की थी। इसको लेकर विवाहिता के मायके वाले उसे हत्या की धमकी दे रहे थे। यह जानकारी मृतक के पिता सुकन पासवान व भाई ने पुलिस को दी। बताया कि लाश उसी मायके वालों के गांव में मिली है।

इनपुट:- लाइव हिंदुस्तान


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!