सकरा में फंदे से लटका मिला ग़ायब छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआ डीह पंचायत के नदी किनारे गायब छात्र का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि दोपहर 12 बजे स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटका हुआ एक छात्र का शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी वही मौके पर बरियारपुर ओपी पुलिस पहुंचकर पेड़ में फंदे से लटका शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मुज़फ़्फ़रपुर के SKMCH भेज दिया।

मृतक की पहचान बेरुआ छोरियां गांव निवासी सुकन पासवान के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है।
।
मृतक के परिजनों कहना है कि विकास कुमार शनिवार को दोपहर घर से चौक के लिए निकला था, लेकिन वापस नही लौटा कई जगहों पर तलाशी भी की गई लेकिन नही मिला । इस संबंध में मृतक के पिता सुकून पासवान बरियापुर ओपी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई थी
✍️✍️ऑन स्पॉट रिपोर्ट विकाश मिश्रा NNB LIVE BIHAR टीम