पत्नी की जलती चिता पर पति ने लगाई छलांग, 3 महीने पहले हुई थी शादी
मुंबई : महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक तीन महीने की प्रेग्नेंट महिला ने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद अपनी पत्नी की मौत से आहत पति भी उसकी जलती चिता पर कूद गया। किसी तरह गांव वालों ने उसे चिता से बाहर निकाला तो उसने भी कुएं में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किशोर मृतका 20 साल की रुचिता चिद्दावर की शादी बीते मार्च महीने में किशोर खटीक से हुई थी। महिला का पति आरटीओ ऑफिस में अस्थाई नौकरी करता था। शादी के बाद रूचिता के पेट में तीन महीने का बच्चा पल रहा था। वह चार दिन पहले ही वह अपने मायके आई थी।
वह रविवार को शौच के लिए गई थी लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान लोगों को गांव के ही एक कुएं के पास उसकी चप्पल मिली। परिवारवालों को शक हुआ तो उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान रूचिता की लाश पुलिस को मिली। पुलिस ने गांव वालों की मदद से रूचिता की लाश को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई।
22 जून को जब रूचिता की लाश मिली तो उसके अंतिम संस्कार कराया गया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के बाद जब लोग लौटने लगे तभी रूचिता के पति ने दौड़ते हुए अपनी पत्नी के जलती चिता पर छलांग लगा दी। रूचिता के पति की इस हरकत से गांव वाले हैरान रह गए और किसी तरह उसे चिता से बाहर निकालकर लाए। इस बीच किशोर कुछ हद तक जल गया था फिर भी किशोर ने खुद को लोगों से छुड़ाकर पास के ही कुएं में कूद गया और अपनी जान दे दी।
गांव वालों का कहना है कि किशोर अपनी पत्नी रूचिता से बेहद प्यार करता था जिसकी वजह से वह अपनी पत्नी के मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी खुदकुशी कर ली।