सकरा में शराब धंधेबाज और नशेड़ी को भेजा गया जेल
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र सरमस्तपुर गांव में सकरा पुलिस की टीम ने गांव में छापेमारी कर घर के बगल एक गुमटी में रखे हुए 17 बोतल विदेशी शराब के साथ राजेश कुमार उर्फ बिटन को गिरफ्तार कर लिया है ।
वहीं नशे की हालत में सड़क पर मिश्रौलिया गांव में हंगामा करने के दौरान बरियारपुर गांव के युवक मो. करिमुल्ला को सोमवार की रात पकड़ा गया था। शराब धंधेबाज और नशेड़ी से पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है।