सकरा में छह स्वास्थकर्मी समेत दस कोरोना पॉजिटिव
सकरा में छह सरकारी स्वास्थ्यकर्मी समेत दस मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार की शाम प्रखंड में हड़कंप मच गया। सकरा रेफरल अस्पताल के अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी दहशत में आ गए।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. मसीहउद्दीन ने इसकी पुष्टि की है।चार दिन पहले सकरा अस्पताल परिसर में कैंप लगाकर 72 संदिग्धों की कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम ने सैंपल लिया था। इनमें दस की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टी देकर होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती गर्भवती व अन्य बीमारियों के मरीजों के तीमारदार दहशत में आ गए हैं।
Input-Hindustan