सकरा में बूथ अध्यक्ष व सचिवों ने की बैठक
मुजफ्फरपुर 92 सकरा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को डिहुली इशाहक,केशोपुर ,मुरा हरलोचनपुर , दुबहा ,मिश्रौलिया आदि पंचायतों में बूथ स्तरीय अध्यक्ष और सचिव के साथ माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के किए हुए कार्य को जन-जन तक बताने की जानकारी जानकारी देते हुए और सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में लग जाने की बात बताई गई और बूथ जीतो चुनाव जीतो के साथ जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष और राज्य कार्यकारिणी के सदस्य हरिओम कुशवाहा ने अपने बातों में कहीं और साथ में सकरा के प्रखंड अध्यक्ष रवि भूषण ,सकरा के प्रभारी सुरेश भगत, जिला जदयू उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह सकरा के पूर्व प्रमुख जदयू राज्य परिषद सदस्य सह मुखिया पुत्र अनिल कुमार राम ,एवं संजय पासवान ,अशोक चौधरी, जदयू नेत्री सुधा चौधरी ,शिवम कुशवाहा और डिहुली इसहाक के पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार राय सरपंच प्रतिनिधि उमेश बैठा साथ में सभी बूथ अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे