मुज़फ्फरपुर:सकरा पुलिस को मिला भटका बालक,बाल गृह को किया हवाले
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर गांव में रविवार की देर रात भटकता हुआ एक दस साल का बालक पुलिस गश्ती दल को मिला।
पुलिस इसकी सूचना चाइल्ड लाइन मीरापुर सब सेंटर को दे दी है। बालक अपना नाम मो. रहीम और पिता मो. रिजवान बता रहा है। वह इसके अलावा कुछ भी नहीं बता रहा है। चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सदस्यों ने बताया कि फिलहाल बालक को बाल गृह के हवाले कर दिया गया है।