आ गई कोरोना वायरस की दवा, हल्के से मामूली लक्षणों वाले मरीजों तक का करेगी इलाज! जानिए कीमत
फार्मा कंपनी Glenmark Pharmaceuticals ने कोरोना वायरस के इलाज में मदद करने वाली दवा पेश की है। DCGI भारतीय औषधि महानियंत्रक की तरफ से इस दवा के लिए मंजूरी भी दे दी गई है। ये दवाई हल्के से मामूली रूप से पीड़ित मरीजों का इलाज करेगी। कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि यह एक एंटी वायरल दवा फेविपिराविर है जिसे कंपनी ने फेबीफ्लू के नाम से लॉन्च किया है। यह पहली खाने वाली दवा है। इस दवा की कीमत 103 प्रति टैबलेट है। बता दें कि विश्वभर में कोरोना वायरस के इलाज को लेकर वैक्सीन तैयार करने की कोशिश की जा रही है।
कंपनी का कहना है कि पहले दिन इसकी 1800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। उसके बाद 14 दिन तक 800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। इसके अलावा DCGI ने यह भी हिदायत दी है कि इसे केवल युवाओं पर ही उपयोग किया जाए वहीं लिवर और किडनी के मरीजों के अलावा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह दवा ना दी जाए।
उन्होंने कहा कि ग्लेनमार्क सरकार और चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि देश भर के मरीजों के लिए फैबीफ्लू जल्दी पहुंच सके। यह चार दिनों के भीतर वायरल लोड में तेजी से कमी प्रदान करता है और तेजी से रोगसूचक और रेडियोलॉजिकल सुधार प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि हल्के कोविड -19 संक्रमितों के मामलों में इस दवा से 88 प्रतिशत तक सुधार हुआ है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 14,516 नए मामले सामने आए। अब देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 3,95,048 हो गई है। कोरोना के चलते अब तक देश में 12,948 लोगों की जान जा चुकी है।