पेड़ से टकराई स्कार्पियो, चार राजद नेता जख्मी
शनिवार को छौड़ाही ओपी क्षेत्र (बेगूसराय) के सोने सतन इंटर महाविद्यालय राजोपुर के दौलतपुर- मालीपुर हसनपुर सड़क पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दुर्घटना में समस्तीपुर जिले के चार राजद नेता घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अन्यत्र रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार में शुक्रवार की रात व्यवसायी राम लखन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजद नेता हत्याकांड की जांच करने व मृतक व्यवसायी के स्वजनों को सांत्वना देने हसनपुर जा रहे थे।
राजोपुर कॉलेज के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो का सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद स्कार्पियो में सवार समस्तीपुर राजद के वरिष्ठ नेता सत्यविद पासवान, ललन यादव, कौशल कुमार सिंह, रणवीर सिंह और अर्जुन कुमार दास गंभीर चोटें लगने से वो बेहोश हो गए।
सुनसान रास्ता होने के कारण उन्हें कोई मदद भी नहीं मिली। कुछ देर बाद चालक को होश आया और उसने ही अन्य राजद नेताओं को घटना की जानकारी दी। मौके पर छौड़ाही पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा जा चुका था।