सकरा के विशनपुर बघनगरी में ‘कचरा प्रबंधन’ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में की गई आयोजन

Share

 

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड अन्तर्गत विशनपुर बघनगरी पंचायत में जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को कचरा प्रबंधन पर आमसभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया अर्चना कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद मोहन ने किया।

इस कार्यक्रम  में उपस्थित जगदीशपुर बघनगरी पंचायत के मुखिया राजेश कुमार (ललन),फरीदपुर सकरा पंचायत के सतीश कुमार, गन्नीपुर बेझा पंचायत के मुखिया पति रामानंद प्रसाद मौजूद थे। 

वही आमसभा में पंचायतो में कचरा प्रबंधन व नल जल योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस क्रम में बीडीओ ने बताया कि जिले में दो प्रखंड सकरा व कांटी को चयन किया गया है ।
प्रथम चरण में सकरा के विशनपुर बघनगरी को चयन किया गया है।
साथ ही बताया कि इस योजना के तहत गांवों से निकलने वाला जैविक व अजैविक कचरा अलग- अलग एकत्रित किया जाएगा ।
जमा किये हुए कचरा को उसे कचरा वाहन से एकत्रित होंगे ।


इस वाहन के दो पार्ट होंगे , एक मे जैविक कचरा यानी बचा हुआ खाना ,फल, सब्जी, के छिलके, गोबर आदि डाला जाएगा।
जबकि दूसरे में टिन-टप्पर , प्लास्टिक, टूटे-फूटे जूते चप्पल , कांच ,बोतले , पॉलीथिन को रखा जाएगा।
विशनपुर बघनगरी पंचायत के मुखिया पति जितेंद्र कुमार (जित्तू) ने बताया कि एकत्रित किये गए कचरा को गाँव मे एक स्थल को चयन कर निर्धारित किया जाएगा जंहा एक शेड रहेगा ।


जैविक कचरा व अजैविक कचरे का अलग-अलग निस्तारण होगा।जैविक कचरे से केचुआ खाद बनाई जाएगी ,जबकि अजैविक कचरे को कबाड़ियों के यहाँ बेच दिया जाएगा ।
जो खाद बनेगी उसे भी किसानों , बागवानी व नर्सरी वालों के यहाँ बेचा जाएगा।
इस तरह से जहाँ कूड़ा-कचरा इधर-उधर नही फैलेगा और वातावरण शुद्ध रखने में मदद मिलेगी , वही ग्राम पंचायत की आय के साधन बढ़ेंगे ।

साथ ही इस बैठक में सैंकड़ो ग्रमीण उपस्थित थे।

✍️ विकाश मिश्रा


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!