सकरा में ”भाजयुमो” के अध्यक्ष ने सकरा मंडल में युवाओं से की विशेष चर्चा
मुजफ्फरपुर के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नचिकेता पाण्डेय ने सकरा पश्चिमी मंडल के भाजपा युवा नेता रामानुजम ठाकुर के निवास पर युवाओं से आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा। साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र घर घर जाकर दिया।
वहा उपस्थित जाफरपुर के मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला उपाध्यक्ष अमित राठौड़,जिला प्रवक्ता मुकुंद माधव ने भी अपना विचार रखा।
मौके पर रामपुर कृष्ण पंचायत के शक्ति केंद्र प्रमुख प्रसून ठाकुर, अभिनंदन ठाकुर,संजीत सिंह, राजीव मिश्रा,राजू ठाकुर , आनंद पंडित, चन्द्र रौशन ठाकुर, मुन्ना पाण्डेय, मनीष कुमार, दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे ।