Bihar

बेतिया के चनपटिया में चीन के राष्ट्रपति का किया पुतला दहन,,साथ ही चायनिज वस्तुओ किया बहिष्कार

Share

 

बिहार के चनपटिया में गुरुवार को भाजपा आई टी एवं सोशल मीडिया सेल ने चीन के विरोध मे चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग का पुतला दहन किया एवं वीर जवान जो शहीद हुए उनके लिये 2 मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे चनपटिया नगर मंडल , युवा मोर्चा की सभी टीमो की भी सक्रियता भी सराहनीय रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संयोजक श्री राहुल गुप्ता ने की एवं आयोजन आई टी विधानसभा प्रभारी इरफ़ान अंसारी ने की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप जिला संयोजक आई टी एवं सोशल मीडिया सेल आदित्य अभिजीत मिश्रा उपस्थित रहे।

 

उक्त कार्यक्रम को जिला आई टी संयोजक आदित्य अभिजीत मिश्रा , एवं जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ श्री अनिल गुप्ता साथ ही नगर अध्यक्ष वतन केशरी ने सम्बोधित किया एवं चायनिज वस्तुओ का बहिष्कार की अपील की जिसे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर मे सहमती दी।

 

मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा पासवान , जिला सह संयोजक आई टी सेल देवेन्द्र शर्मा , आनन्द सर्राफ़ , ओम प्रकाश मिश्र , गजेन्द्र शर्मा , सूरज सर्राफ वरीय भाजपा नेता राज किशोर जी,नगर उपाध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, नगर महामंत्री अमित गुप्ता, मंडल संयोजक कौशल किशोर सिंह , सोनू कुमार दुबे ,युवा मोर्चा के चन्दन कुमार, गौतम कुमार, अंकित कुमार, नवल किशोर गुप्ता, राहुल साहू, शिवम रौनियार, प्रतीक जायसवाल, मनीष जायसवाल मुकेश साहू, गौरव कुमार, पप्पू सहारा, रचित सर्राफ, आलोक चौधरी, छठु लाल केसरी , शिक्षक रवि चौधरी, आदी लोग उपस्थित थे।।

 

चनपटिया से सिद्धार्थ कुमार की रिपोर्ट


Share

Vikash Mishra

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!