आबादी के हिसाब से कोरोना वायरस की जांच में यूपी-बिहार पिछड़े, लद्दाख और गोवा सबसे आगे
कोरोना से निपटने के लिए टेस्टिंग सबसे बड़ा हथियार है। सरकार का दावा है कि भारत में प्रतिदिन तीन लाख टेस्ट करने की क्षमता है लेकिन आंकड़ों को देखें तो कई राज्यों में टेस्टिंग काफी कम हो रही है। प्रति दस लाख लोगों पर सबसे ज्यादा परीक्षण लद्दाख और गोवा में किया जा रहा है जबकि यूपी-बिहार जैसे कई बड़े राज्य काफी पीछे हैं।
नतीजे ज्यादा अहम
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, अब तक देश में 60.84 लाख लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। मंगलवार को 163187 लोगों का परीक्षण किया गया,जो एक दिन में सर्वाधिक है। इसमें 10974 मरीजों की पुष्टि हुई, इस हिसाब से देखें तो प्रति 100 टेस्ट पर करीब सात मरीज मिल रहे हैं। लेकिन दिल्ली-महाराष्ट्र और गुजरात जैसे कई राज्यों में यह आंकड़ा काफी ज्यादा है। राज्यों से मिले आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में प्रति 100 जांच पर 23 मरीज मिल रहे हैं जबकि दिल्ली में 30, गुजरात में 15, हरियाणा में 15 और तमिलनाडु में आठ संक्रमित पाए जा रहे हैं। यूपी में मरीज मिलने का औसत 2.63, बिहार में 3.50 जबकि उत्तराखंड में 7.48 है। यूपी-बिहार को छोड़ दें तो बाकी राज्यों के नतीजे चिंता जरूर पैदा करते हैं।
– कम जांच में ज्यादा मरीज मिलने लगें तो टेस्टिंग बढ़ाना जरूरी, दिल्ली-महाराष्ट्र, हरियाणा में यही हाल
– तमिलनाडु सभी राज्यों में सबसे ज्यादा टेस्ट कर रहा लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा, यहां टेस्टिंग बढ़ानी होगी
– दिल्ली में कल से एंटीजन टेस्टिंग शुरू होगी। इसके बाद आंकड़े बढ़ेंगे
– यूपी-बिहार और झारखंड में प्रति 100 टेस्ट मरीज मिलने की आंकड़ा है, लेकिन यहां भी टेस्ट संख्या बढ़ानी होगी
प्रति 10 लाख लोगों पर कहां कितनी जांच
यूपी 2079
बिहार 1094
झारखंड 2963
मध्य प्रदेश 3210
पश्चिम बंगाल 3630
छत्तीसगढ़ 3832
उत्तराखंड 4297
गुजरात 4362
महाराष्ट्र 5620
पंजाब 6638
स्रोत: इंडियाकोविड-19ट्रैकर (आंकड़े-16 जून तक)
औसत से ज्यादा जांच करने वाले राज्य
लद्दाख 29375
गोवा 28817
जम्मू-कश्मीर 20918
दिल्ली 15367
त्रिपुरा 12327
आंध्र प्रदेश 11460
अरुणाचल प्रदेश 10743
तमिलनाडु 9885
मणिपुर 8527
राजस्थान 8055
स्रोत : इंडियाकोविड-19ट्रैकर (आंकड़े-16 जून तक)
कोरोना वायरस से देश में मरने वालों की संख्या बुधवार को अचानक बढ़ी और कुल आंकड़ा 11,903 तक पहुंच गया। इसके साथ ही भारत दुनिया के उन आठ देशों में शामिल हो गया है जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। बीते एक हफ्ते में भारत में मरने की वृद्धि दर अन्य देशों के मुकाबले सबसे तेजी से बढ़ी है।
Input-Hindustan