सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से की पुलिस ने पूछताछ, सामने आया ये बयान
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में कई चौंकाने वाली चीजें लगातार सामने आ रही हैं। पहले नौकर और घर के सदस्यों से पुलिस ने बयान लिया और अब वह दोस्तों से पूछताछ कर रही है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से पुलिस ने पूछताछ की।
यह पूछताछ तकरीबन सात घंटे तक चली। मुकेश छाबड़ा ने पुलिस को बताया कि वह सुशांत को एक फिल्म में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। मुकेश ने बताया कि सुशांत काफी पॉजिटिव एक्टर थे। होशियार भी थे। हालांकि, हेल्थ से जुड़ी मुकेश ने कोई अपडेट नहीं दी।
https://twitter.com/ANI/status/1273242397753786368/photo/1
बता दें कि कुल 10 लोगों के बयान को अब तक सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिकॉर्ड किया गया है। डीसीपी अभिषेक त्रीमुखे ने बयान देते हुए कहा कि कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का बयान रिकॉर्ड किया गया है। मुकेश ने बयान में कहा कि सुशांत के साथ उनके अच्छे संबंध थे और वह एक अच्छे एक्टर थे।
सुशांत को प्लेस्टेशन खेलने का काफी शौक था। स्पेस और गैलेक्सी में उन्हें काफी दिलचस्पी थी। जब वह एस्ट्रोनॉमी, प्लेस्टेशन या रीडिंग में मशगूल होते थे तो फोन नहीं उठाते थे। 27 मई को मुकेश के बर्थ डे पर सुशांत ने उन्हें विश किया था और दोनों ने फोन पर बात की थी।
VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत जब डांस करते हुए हो गए थे इमोशनल, अंकिता लोखंडे ने दौड़कर उन्हें लगाया था गले
संजय लीला भंसाली ने सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की थीं 4 फिल्में, जानिए खबर की सच्चाई
सुशांत के घर से 4-5 डायरी भी मिली हैं। वह इन डायरीज में किताबों से कुछ महत्वपूर्ण चीजें लिखा करते थे। इसके अलावा उनके घर से रसीद मिली है। ये रसीद उस एक करोड़ के डोनेशन की है जो सुशांत ने नागालैंड सरकार को दान दिए थे। हालांकि अभी तक सुसाइड से जुड़ी कोई भी चीज सुशांत के घर से नहीं मिली है।
Input-Hindustan