National

साइकिल गर्ल ज्योति ने फिर जीता दिल, पूरे इलाके में हो रही है वाहवाही

Share

गरीब से अमीर बनने के कई किस्से हैं। ज्यादातर मामलों में गरीबी के दलदल से निकलने वाले लोग वहां फंसे अपनों को भी भूल जाते हैं। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो अपने उस दौर को भूलते नहीं हैं और अपनों की मदद भी करते हैं। साइकिल से दिल्ली से बिहार तक अपने पिता को लाने वाली ज्योति ने भी कुछ ऐसा ही किया है। इनाम में मिली रकम से ज्योति ने अपने रिश्तेदार की शादी कराई है।

ज्योति ने परिवार और समाज का दिल जीता

साइकिल गर्ल ज्योति ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है। इसने एक और नया कारनामा कर परिवार और समाज का दिल जीत लिया है। पापा को दिल्ली से साइकिल से लाने पर देश व दुनिया में सुर्खियों में आई ज्योति ने पुरस्कार स्वरूप में मिली राशि से अपनी गरीब बुआ की शादी दरभंगा के श्यामा माई मंदिर में कराई।

ज्योति ने चचेरी दादी की बेटी की कराई शादी

जानकारी के मुताबिक ज्योति के दादा दो भाई थे। दोनों दादा कारी पासवान व शिवनंदन पासवान का निधन हो चुका है। चचेरी दादी विधवा लीला देवी लकवा ग्रस्त हैं। ज्योति ने अपनी चचेरी दादी की हालत देख उनकी बेटी कविता कुमारी की शादी कराने का फैसला लिया। यह बात उसने अपने माता-पिता से कही। कविता की शादी समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के नाथुद्वार गांव के शिबू पासवान के पुत्र अरविंद पासवान के साथ श्यामा मंदिर में हुई।

ज्योति ने पिता को शादी कराने की दी थी सलाह

इस संबंध में ज्योति के पिता मोहन पासवान ने कहा कि ज्योति ने ही कविता की शादी करा देने का सुझाव दिया था। उसने कहा कि कल हमारे पास कुछ नहीं था, लेकिन आज जो कुछ है, बहुत है। तो एक गरीब की बेटी की शादी करा देनी चाहिए। उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार किया और आज ज्योति के पैसे से रिश्ते में उसकी बहन कविता की शादी अरविंद से हो पाई। उन्होंने कहा कि इसमें सब कुछ ज्योति का है और उन्हें अपनी बेटी पर नाज है।

अमेरिका तक है ज्योति के चर्चे

लॉकडाउन के बीच अपने बीमार पिता को बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा के अपने सिरहुल्ली गांव तक साइकिल चलाकर करीब 1200 किमी का सफर तय करने वाली ज्योति कुमारी के साहस को दुनियाभर में सराहा गया है। ज्योति की कहानी को शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने भी ट्विटर पर शेयर किया।

Source-NBT


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!