Bihar

बिहार में 148 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अबतक कुल 6810 मरीज, कोरोना से 39वीं मौत

Share

बिहार में मंगलवार को 148 कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़कर 6810 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देर शाम को 19 जिलों में कोरोना के 74 मरीज और मिले। वहीं, एक कोरोना संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ संक्रमितों की मौत की संख्या 39 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कटिहार में 44 साल के संक्रमित की मौत हो गयी। वह कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटा था।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देर शाम को मिले 74 मरीज अररिया-2, औरंगाबाद- 1, बेगूसराय-3, दरभंगा-3, पूर्वी चंपारण- 4, गया- 4, गोपालगंज-6, जमुई- 2, कोरोना के 2125 एक्टिव मरीज हैं
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी कोरोना के 2125 एक्टिव मरीज है। वहीं, प्रवासियों में अबतक 4589 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों की जांच के लिए रैंडम सैम्पल एकत्र किया जा रहा है। वहीं, कोरोना के लक्षणात्मक मरीज भी खुद से जांच करा रहे हैं।

अबतक 1 लाख 30 हजार सैम्पल की जांच हो गई
राज्य में अबतक 1 लाख 30 हजार 783 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विभाग के अनुसार सोमवार को कुल 3657 सैम्पल की जांच की गई। कोरोना की जांच अब सभी जिलों में शुरू कर दी गयी है। जिलों में ट्रू नेट मशीन से फर्स्ट लेवल जांच की जा रही है और पॉजिटिव आने पर उसकी पुष्टि आईटीपीसीआर मशीन से करायी जा रही है।


Share

Gulam Gaush

NNBLiveBihar डॉट कॉम न्यूज पोर्टल की शुरुआत बिहार से हुई थी। अब इसका विस्तार पूरे बिहार में किया जा रहा है। इस न्यूज पोर्टल के एडिटर व फाउंडर NNBLivebihar के सभी टीम है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के मालिक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!